वसंत पञ्चमी या श्रीपंचमी
Jump to navigation Jump to search वसन्त पंचमी राजा रवि वर्मा द्वारा बनाया गया देवी सरस्वती का चित्र आधिकारिक नाम वसन्त पंचमी अन्य नाम श्रीपंचमी सरस्वती पूजा अनुयायी हिन्दू Liturgical Color पीला अनुष्ठान पूजा व सामाजिक कार्यक्रम तिथि माघ शुक्ल पंचमी 2019 date 28 जनवरी 2020 date 30 जनवरी [1] समान पर्व आम का पत्ता वसंत पञ्चमी या श्रीपंचमी एक हिन्दू का त्योहार है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पूजा पूर्वी भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश , नेपाल और कई राष्ट्रों में बड़े उल्लास से मनायी जाती है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करते हैं। प्राचीन भारत और नेपाल में पूरे साल को जिन छह मौसमों में बाँटा जाता था उनमें वसंत लोगों का सबसे मनचाहा मौसम था। जब फूलों पर बहार आ जाती, खेतों में सरसों का फूल मानो सोना चमकने लगता, जौ और गेहूँ की बालियाँ खिलने लगत...