साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को लगेगा।
साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को लगेगा। Surya Grahan 2020 – साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को लगेगा। ये सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा और दोपहर 03:04 बजे तक रहेगा। ये सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास होने जा रहा है। पांच सौ साल बाद ऐसी स्थिति बनने जा रही है जब इस दिन एक साथ छह ग्रह वक्री होंगे। इस दिन राहु, केतु के साथ, बुध, शुक्र, गुरु और शनि वक्री होंगे। ये सूर्य ग्रहण मिथुन राशि में लगने जा रहा है। वैसे तो इस ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। कुछ राशियों के जीवन में आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, तो कुछ को रहना होगा सावधान। तो आइए जानते हैं ये सूर्यग्रहण किस राशि पर क्या प्रभाव डालेगा। Surya Grahan 2020 – सूर्यग्रहण का राशियों पर प्रभाव -surya grahan ka prabhav rashi par मेष राशि- Surya Grahan 2020 ये सूर्य ग्रहण मेष राशि पर अपना अच्छा प्रभाव डालेगा। इसके प्रभाव से आपको सफलता मिलेगी और धन का लाभ होगा। आपका व्यापार और रोज़गार कुछ हद तक ठीक हो जाएगा। सूर्य ग्रहण के समय ओम् नमः शिवाय का जाप करें और गेहूं, आटा आदि सामान दान करें। वृष राशि – su...