मकर दैनिक राशिफल

 Makar rashifal in hindi for Sunday, December 8, 2019. मकर राशिफल बताएगा कैसा रहेगा मकर राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

मकर दैनिक राशिफल

आज का दिन अलग अलग तरह के विचारों और दुनियाभर के नए पैदा हो रहे अवसरों के चलते थोडा सा उलझाने वाला रहेगा ǀविभिन्न शक्तियां आपको अपनी तरफ खीचेंगी ǀ अधिक सोचने और हर किसी को खुश करने की कोशिश न करें ǀइसके स्थान पर,अपने मन की ही सुनें.आपके लिए सर्वोत्तम होगा ǀभले ही आपको इस समय यह सही ना लग रहा हो ǀ

मकर स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

ऑफिस में बढ़ते तनाव से आप काफी परेशान हैं और यह परेशानी आज आपके शरीर में दर्द और खिंचाव तथा बैचैनी के रूप में प्रकट होगी ǀऑफिस के इस दबाव को अकम करने के लिए आपको खुद को अधिक व्यवस्थित करना होगा ,दुसरे,जंक फ़ूड खाने से समस्या कम नही हो जायेगी ǀफिलहाल आराम के लिए ध्यान करें या मसाज की अपॉइंटमेंट लें ǀ

मकर प्यार और संबंध राशिफल

आप हमेशा से अपने प्रेम सम्भंधों में मधुर , कोमल और ख़ुशमिज़ाज रहे है और इसके कारण अतीत में आपका सफर बेहतरीन रहा है । बहरहाल, आज आपको एहसास होगा की जो आपके प्रेम सम्भंधों में हो रहा है , वह वास्तव में गंभीर है । यह स्थिति काफी भयानक प्रतीत होगी , लेकिन आपको ये समझना चाहिए की ये कदम उठाने की वजह से आपका जीवन समृद्ध होगा । आपको संतोष तभी मिलेगा जब आप पूरी तरह से इसमें डूब जाओगे , बजाय की सिर्फ ऊपरी तौर से इसका आंकलन करो ।

मकर कैरियर और धन राशिफल

जहां तक वित्तीय मामलों का संबंध है, आज आप एक बुद्धिमान निर्णय लेंगे । सलाह आपका उचित मार्गदर्शन करेंगी , तो आज छोटे लाभ से संतुष्ट रहे । शेयर बाज़ार में लगे लोग आज बड़े शेयरों के निवेश से बचे । अपने भीतर की आवाज सुनकर अपने अंतर्ज्ञान से काम करे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

10 अप्रैल: जानें कैसे फैसले आपके लिए साबित हो सकते हैं नुकसानदेह

COVID-19 Dashboard