आज का राशिफल: Rashifal Today (22nd December 2019)
आज का राशिफल: Rashifal Today (22nd December 2019)
मेष-ससुराल पक्ष की ओर कोई सुख समाचार मिलने की संभावना
इस समय सम्बन्धों के प्रति उदासीनता का भाव रखना हितकर नहीं है। आप-अपने पद,स्थिति प्राप्त जायदाद व सौदा आदि विषयों से सम्बन्धित बातों पर चिन्तित न हों क्योंकि समय आपके अनुकूल खड़ा है। ससुराल पक्ष की ओर कोई सुख समाचार मिलने की सम्भवना नजर आ रही है। महिलाओं को घूमने-फिरने का अवसर प्रदान होगा जिससे उनका मन प्रसन्नचित्त रहेगा। रोग से बचाव रखना आवश्यक है।
वृष- महिलायें किसी के बहकावे में न आएं
आपके जीवन में नयी उर्जा लेकर आयेगा। स्वंय अपने विवके व दिल की बातों को तवज्जों दें। इष्ट मित्रों सहचर्य का भाव बानायें रखें। नवयुक अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनायें रखें अन्यथा याद रखना गेंहू के साथ घुन भी पिस जाते है। महिलायें किसी के बहकावे में न आयें अन्यथा आपका वैवाहिक जीवन तबाह हो सकता है। छात्र अपने करियर को लेकर सतर्क रहें।
मिथुन- महिलायें अतीत को भूलकर वर्तमान के बारें में सोंचे
राह चलते व्यक्ति के साथ तू-तू-मै न करें। किसी से व्यावसायिक अनुबन्ध करने से पूर्व उसको जांच-परख अवश्य लें अन्यथा, का पछितावे होत है,जब चिढ़िया चुन गयी खेत वाली कहावत चरितार्थ हो सकती है। महिलायें अतीत को भूलकर वर्तमान के बारें में सोंचे तो हितकर रहेगा। पिता व पुत्र में कुछ बातों को लेकर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। छात्र अपने समय का दुरूप्रयोग न करें।
कर्क-समय की उपयोगिता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता
आप-अपने निकटतम व्यक्तियों से शाब्दिक अव्यवहार न करें अन्यथा कार्यो में बाधा पहुंच सकती है। समय की उपयोगिता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर मन थोड़ा चिन्तित हो सकता है। आर्थिक स्थितियों में और सुधार आयेगा। नवयुवक कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें अन्यथा हानि होने के संकेत नजर आ रहे है। महिलायें जोखिम भरे कार्यो को करने से बचें।
सिंह- महिलाओं के अधिकारों में वृद्धि होने की सम्भावना
सामाजिक अवरोध आपके साहस को हिला नहीं पायेंगे। आपके कार्यो में प्रतिपल चुनौतियों का दौर चल रहा है और आप बेहतर तरीके से मुकाबला भी कर रहें है। सम्बन्धों में सक्रियता व सजगता बनायें रखना हितकर रहेगा। मौसम का परिवर्तन आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है, अतः सावधानी बरतें। महिलाओं के अधिकारों में वृद्धि होने की सम्भावना है।
कन्या-कुछ नयें लोगों से जान-पहचान बढ़ेगीइस समय किसी भी योजना को बनायें परन्तु उसे गुप्त रखना अतिआवश्यक है। कुछ नयें लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी जिससे आगामी समय में ये लोग आपके काम आ सकते है। अस्थमा वाले रोगी अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें अन्यथा रोग हावी हो सकता है। सम्बन्धों में मधुरता आयेगी। सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से समस्याओं का समाधान होगा। महिलायें अपनी गोपनीय बातों को सबसे शेयर न करें।
तुला- जरूरी कार्यो के प्रति लापरवाही उचित नहीं
किसी के प्रति घृणा का भाव न रखें। आप इन दिनों काफी ऊंचे ख्यालों में खोये रहेंगे तथा कुछ कल्पनायें आपके मन को व्यथित कर सकती है। आप-अपनी सन्तान के विवाह को लेकर काफी चिन्तित रहेंगे। जीवन साथी के प्रति कुछ उदासीनता के भाव उत्पन्न हो सकते है। जरूरी कार्यो के प्रति लापरवाही उचित नहीं है। महिलाओं को समय की कमी बनी रहेगी। छात्रों को अपने निजी कार्यो को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
वृश्चिक- आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने से परेशान हो सकते हैं
रूके हुये कार्यो के पूर्ण होने की सम्भावना है। आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने से नवयुवक काफी परेशान रह सकते। नयें लोगों को व्यवसाय व कैरियर में सफलता मिलने के आसार नजर आ रहे है। पड़ोसियों से सम्बन्ध अच्छे बनायें रखें वरना बेवजह तनाव की स्थितियाॅ उत्पन्न हो सकती है। महिलायें किसी आवश्यक कार्य से यात्रा कर सकती है, परन्तु अपने सावधान की सुरक्षा पर ध्यान दें।
धनु- पारिवारिक सदस्यों के साथ रहने से ही लाभ मिलेगा
अपने मन से नहीं दिमाग से काम लेने की जरूरत है। पारिवारिक सदस्यों के साथ घुलमिल कर रहने से ही लाभ मिलेगा। कुछ लोगों का राजकीय कार्यो में फॅसा हुआ रूपया मिलने की सम्भावना है। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी अपेक्षित है। नवयुकों को किसी कारणवश तनाव हो सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। महिलाओं को परिवार की ओर से सुख व सहयोग प्राप्त होगा जिससे उनके मन में आशायें जागृत होगी।
मकर-कुछ सम्बन्धों में उदासीनता आने की सम्भावना
कुछ लोगों को मानसिक तनाव रह सकता है। कुछ सम्बन्धों में उदासीनता आने की सम्भावना है। सतत प्रयास और संघर्ष से ही आपके जीवन का अंधकार दूर सकता है। योजानायें बनाने से कार्य नहीं चलेगा उस पर अमल भी करना पड़ेगा। कुछ लोगों को जीविका के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। आय व व्यय में समानता बनी रहेगी। महिलायें किसी दूसरे के कार्य का विरोध न करें अन्यथा संवय के कार्यो में व्यवधान आ सकता है।
कुम्भ-अपने व्यवहार में बदलाव लाने का प्रयास करें
इस वक्त कुछ लोगों को जोखिम भरे कार्यो को करने से बचना होगा। जिसने समय को समझ लिया, वह हर समस्या का समाधान स्वतः ढ़ूंढ लेगा। आप सभी को अपने अधिकार में रखने का जो ख्याल पालें हुयें है, इसके दूरगामी परिणाम बेहतर नहीं होंगे और एक ऐसा समय आयेगा जब आपसे लोग कन्नी-काटने लगेंगे। अतः अपने व्यवहार में बदलाव लाने का प्रयास करें। ऑफिस वाली महिलायें अपने-आपको बन्धन में बॅधा हुआ महसूस करेंगी जिससे वे बेहतर कार्य नहीं कर पायेंगी। जीविका-अभिकर्ताओं के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा।
मीन-व्यर्थ के तर्क-विर्तक में न पड़े अन्यथा तनाव हो सकता है
इस समय प्रत्येक व्यक्ति के साथ आपकी सहानुभूति उचित नहीं है। आप-अपने जीवन में निरन्तर संघर्ष करने से दुःखी हो रहे है, परन्तु संघर्ष ही सफलता का पर्याय है। महिलाओं को रूके हुये धन के लिए अभी थोड़ा और इन्तजार करना पड़ सकता है। नवयुवक अपने प्यार की सीमा को निर्धारित करें तभी आप-अपने लक्ष्य का भेदन कर सकते है। व्यर्थ के तर्क-विर्तक में न पड़े अन्यथा तनाव हो सकता है। अपनी गोपनीय चीजों को सार्वजनिक करने से बचना होगा।
टिप्पणियाँ